मजे ले ले कर




तेरा नाम सुनाया मजे ले ले कर,
मुझे लोगों ने सताया मजे ले ले कर।।

बातों ही बातों में तेरे नाम का शुर,
 मुझे लोगों ने चूभाया मजे ले ले कर।।

आशिक़ कहाँ मजनू कहाँ पागल भी कह दिया,
मुझे लोगों ने बुलाया मजे ले ले कर।।

शायद जानते थे मुझे तैरना नहीं आता ,
मुझे लोगों ने डुबाया मजे ले ले कर ।।

मालूम था उन्हें मैं फिर उठ नहीं पाऊंगा,
 मुझे लोगों ने गिराया मजे ले ले कर।।

 जाना नहीं चाहता था उस गली,
मगर वो तेरा घर तेरी गली तेरा शहर,
 मुझे लोगों ने दिखाया मजे ले ले कर।।



About the author :- 
Sometimes little things are enough to make you smile...This feeling of heart has been expressed in words by Mr. Abhay Rahul jha. We often forget to do such things which please our heart and become a part of daily race. Abhay Rahul Jha is pursuing his graduation but also has keen interest in writing and you can see the a small part of his interest😊😊...




Post a Comment

6 Comments

spread the love😊
@Kumar Shivam....